Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

यह स्कीम LIC और प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से ऑफर की जा रही है।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) में शामिल होने का SMS मिले तो उसे एकदम इग्‍नोर मत करिए। क्‍योंकि इन दो पॉलिसी में कम से कम प्रीमियम में Life Insurance और Accidental Death/Disability Insurance Cover मिलेगा। ये दोनों कवर 2-2 लाख रुपए तक के होंगे। इन पॉलिसी का टर्म 1 जून से शुरू होता है तो इन दिनों बैंक लोगों को ये पॉलिसी लेने के लिए प्रमोशनल SMS और EMail भेज रहे हैं।

1. Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

महज 330 रुपये सालाना प्रीमियम देकर इसमें एनरोल हो सकते हैं। आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसकी मियाद साल भर रहती है। इसे हर साल रिन्युअल कराया जाता है। ध्यान रहे कि पॉलिसी लेने के लिए बैंक में खाता होना चाहिए। इस पॉलिसी को लेने के बाद बैंक आपसे हर साल इसे रीन्‍यू कराने को remind कराएगा। 18 से 50 साल तक के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं। 

2. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

इस योजना में दो लाख रुपए तक का Accidental Death/Disability Insurance Cover मिलता है। यह पॉलिसी 1 साल के लिए है। दोबारा रीन्‍यू कराने के लिए प्रीमियम अदा करना होगा। इसका सालाना प्रीमियम महज 12 रुपए है। यह पॉलिसी कवर 1 जून से 31 मई तक चलता है। बाकी शर्तें PMJJBY जैसी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Goa Package 3Night/ 4Days

Special Package Ex-Delhi* Manali With Rohtang Pass *starting 5500 Rs. Per Person*

BOOK2SAFAR.COM Provide B2B TRAVEL PORTAL in All Over india