Posts

Showing posts from May, 2021

OPEN YOUR OWN TRAVEL AGENCY

Image
OPEN YOUR OWN TRAVEL AGENCY BOOK2SAFAR.COM Provide B2B TRAVEL PORTAL in All Over india  Low Price Gurantee  Provide Multi Booking Engine  Admin panel Attractive Commission  #Hotel Search Engine & Hotel Deals #Flight search & Booking Engine #Bus search & Booking Engine Self invoice Generate Markup System  We Provide 24/7 Call Support  #Ticket Print on your Brand name displaying (flight, bus, hotel) products. Company Provide Banner & Certificate on Your Brand Name Agency Fee 4999 Rs.  But limited Seat in promotional Price Call For Best Rate  Contact :- Bhupendra pratap singh Mo. 8800932796, 9910844841 E-mail:- info@book2safar.com www.book2safar.com

*अति दुर्लभ एक ग्रंथ ऐसा भी है हमारे सनातन धर्म मे*

Image
*अति दुर्लभ एक ग्रंथ ऐसा भी है हमारे सनातन धर्म मे* इसे तो सात आश्चर्यों में से पहला आश्चर्य माना जाना चाहिए --- *यह है दक्षिण भारत का एक ग्रन्थ* क्या ऐसा संभव है कि जब आप किताब को सीधा पढ़े तो राम कथा के रूप में पढ़ी जाती है और जब उसी किताब में लिखे शब्दों को उल्टा करके पढ़े तो कृष्ण कथा के रूप में होती है । जी हां, कांचीपुरम के 17वीं शदी के कवि वेंकटाध्वरि रचित ग्रन्थ "राघवयादवीयम्" ऐसा ही एक अद्भुत ग्रन्थ है। इस ग्रन्थ को ‘अनुलोम-विलोम काव्य’ भी कहा जाता है। पूरे ग्रन्थ में केवल 30 श्लोक हैं। इन श्लोकों को सीधे-सीधे पढ़ते जाएँ, तो रामकथा बनती है और विपरीत (उल्टा) क्रम में पढ़ने पर कृष्णकथा। इस प्रकार हैं तो केवल 30 श्लोक, लेकिन कृष्णकथा (उल्टे यानी विलोम)के भी 30 श्लोक जोड़ लिए जाएँ तो बनते हैं 60 श्लोक। पुस्तक के नाम से भी यह प्रदर्शित होता है, राघव (राम) + यादव (कृष्ण) के चरित को बताने वाली गाथा है ~ "राघवयादवीयम।" उदाहरण के तौर पर पुस्तक का पहला श्लोक हैः वंदेऽहं देवं तं श्रीतं रन्तारं कालं भासा यः । रामो रामाधीराप्यागो लीलामारायोध्ये वासे ॥ १॥ अर्थातः मैं उन ...

जहां साक्षात #भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ

Image
#क्या आप जानते हैं कि इसी पृथ्वी पर विद्यमान है वह जगह जहां साक्षात #भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था।अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें........... 👉उत्तराखंड का #त्रियुगीनारायण मंदिर ही वह पवित्र और विशेष पौराणिक मंदिर है। इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि जल रही है। शिव-पार्वती जी ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था। यह स्थान रुद्रप्रयाग जिले का एक भाग है।👇 👉 #त्रियुगीनारायण मंदिर के बारे में ही कहा जाता है कि यह भगवान शिव जी और माता पार्वती का शुभ विवाह स्थल है।👇 👉मंदिर के अंदर प्रज्वलित अग्नि क ई युगों से जल रही है इसलिए इस स्थल का नाम त्रियुगी हो गया यानी अग्नि जो तीन युगों से जल रही है। 👉त्रियुगीनारायण हिमावत की राजधानी थी। यहां शिव पार्वती के विवाह में विष्णु ने पार्वती के भाई के रूप में सभी रीतियों का पालन किया था। जबकि ब्रह्मा इस विवाह में पुरोहित बने थे। 👉उस समय सभी संत-मुनियों ने इस समारोह में भाग लिया था। विवाह स्थल के नियत स्थान को ब्रहम शिला कहा जाता है जो कि मंदिर के ठीक सामने स्थित है। इस मंदिर के महात्म्य का वर्णन स्थल पुराण में भी म...

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

Image
यह स्कीम LIC और प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से ऑफर की जा रही है। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) में शामिल होने का SMS मिले तो उसे एकदम इग्‍नोर मत करिए। क्‍योंकि इन दो पॉलिसी में कम से कम प्रीमियम में Life Insurance और Accidental Death/Disability Insurance Cover मिलेगा। ये दोनों कवर 2-2 लाख रुपए तक के होंगे। इन पॉलिसी का टर्म 1 जून से शुरू होता है तो इन दिनों बैंक लोगों को ये पॉलिसी लेने के लिए प्रमोशनल SMS और EMail भेज रहे हैं। 1. Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana महज 330 रुपये सालाना प्रीमियम देकर इसमें एनरोल हो सकते हैं। आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसकी मियाद साल भर रहती है। इसे हर साल रिन्युअल कराया जाता है। ध्यान रहे कि पॉलिसी लेने के लिए बैंक में खाता होना चाहिए। इस पॉलिसी को लेने के बाद बैंक आपसे हर साल इसे रीन्‍यू कराने को remind कराएगा। 18 से 50 साल तक के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं।  2. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) इस योजना में दो लाख रुपए तक का Accid...

WORK FROM HOME SALE OUR TRAVEL PRODUCT

Image
Book2safar.com आपको न सिर्फ घूमने-फिरने में मदद करेगी, बल्कि इसके जरिए अब आप घर से ही कमाई भी कर सकते हैं। हाउसवाइफ से लेकर फुल टाइम जॉब पसंद न करने वाले लोग इस ट्रैवल एजेंसी के साथ जुड़कर हर महीने हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं। आप जब चाहें, तब काम करें। दिन में जितने घंटे देना चाहें, उतने घंटे दें। ट्रैवल एजेंसी आपको न सिर्फ अच्‍छी इनकम कमाने का मौका देगी, बल्कि इसके साथ ही वह फ्री हॉलिडे पैकेज से भी नवाजेगी। अगर आप ट्रैवलिंग बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते,लेकिन इस एजेंसी से जुड़कर घर से ही काम करने में रुचि रखते हैं, तो भी आप कर सकते हैं।  अगर आप इंटरेस्टेड है तो  अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करिये  मेल करिये या हमे व्हाट्सएप्प करिये।  *सार्वजनिक स्थान पर बिना जरूरत न जाये।* *Stay home stay safe* *Our Services* *Flight Ticket* *Bus Ticket* *Train Ticket* *Hotel Booking* *Holiday Packages* *Group Tour* *Honeymoon Package* *Car Rental* *Visa Services* *Travel Insurance* *Life Insurance* *Health Insurance* *Covid-19 Test RT-PCR* *Please Visit For Bookin...

ये तीर्थस्थल हिमालय की ऊँची चोटियों और उत्तराखंड पर्यटन का केंद्र हैं। चारधाम यात्रा

Image
उत्तराखंड हिंदू भक्तों के लिए महान आध्यात्मिक महत्व का है। चारों ओर से हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियां इसे एक दिव्य आभा प्रदान करती हैं। उत्तराखंड के आनंदमय राज्य में यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के पवित्र मंदिर शामिल हैं, जिन्हें छोटा चार धाम के नाम से जाना जाता है। छोटा चार धाम उत्तराखंड हिमालय में सबसे प्रमुख आध्यात्मिक यात्रा है। ये तीर्थस्थल हिमालय की ऊँची चोटियों और उत्तराखंड पर्यटन का केंद्र हैं। दुनिया भर से तीर्थयात्री इन तीर्थों तक पहुंचने के लिए कठिन यात्रा करते हैं। यमुनोत्री का पवित्र मंदिर देवी यमुना का है और गंगोत्री का पवित्र मंदिर देवी गंगा के पृथ्वी पर अवतरण का प्रतीक है। दूसरी ओर भगवान बद्रीनाथ (विष्णु) तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ के पवित्र मंदिर के रूप में आशीर्वाद देते हैं। आत्मा की खोज का आनंद भगवान केदारनाथ के शांत मंदिर में समाप्त होता है जो भगवान शिव को समर्पित है। इन पवित्र मंदिरों की भव्यता और इतिहास सदियों से भक्तों को लुभाता रहा है। सभी चार तीर्थों के साथ एक लंबा और समृद्ध इतिहास जोड़ा गया है। Badrinath Dham बद्रीनाथ का इतिहास चमोली जिले...

आईये ऑक्सीजन की नगरी( गांव )में

Image
तेरी बुराइयों को हर अखबार कहता है.. और तू मेरे गाँव को गँवार कहता है…. ऐ शहर मुझे तेरी औकात पता है, तू चुल्लू भर पानी को वाटर पार्क कहता है… थक गया है हर शख्स काम करते करते, तू इसे अमीरी का बाजार कहता है… गाँव चलो वक्त ही वक्त है सबके पास, तेरी सारी फुर्सत तेरा इतवार कहता है… मौन होकर फोन पर रिश्ते निभाए जा रहा है, तू इस मशीनी दौर को परिवार कहता है… जिनकी सेवा में बिता देते सारा जीवन, तू उन माँ-बाप को खुद पर बोझ कहता है… वो मिलने आते थे तो कलेजा साथ लाते थे, तू दस्तूर निभाने को रिश्तेदार कहता है… बड़े बड़े मसले हल करती यहां पंचायतें, तू अँधी भष्ट दलीलों को दरबार कहता है… बैठ जाते हैं अपने पराये साथ बैलगाड़ी में, पूरा परिवार भी ना बैठ पाये उसे तू कार कहता है… अब बच्चे भी बडों का आदर भूल बैठे हैं, तू इस नये दौर को संस्कार कहता है… जिंदा है आज भी गाँव में देश की संस्कृति, तू भूल के अपनी सभ्यता खुद को तू शहर कहता है…!!